Breaking News

श्रद्धालुओं की खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार

फतेहपुर। औंग थाना के शुक्लानगर मोड के समीप कानपुर प्रयागराज मार्ग में महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओ की खड़ी बस मे गिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से बस और ट्रेलर दोनों खंती में जाकर पलट गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पाते ही नजदीकी चौडगरा चौकी पुलिस सबसे पहले पहुंची। पुलिस को सूचना दी गई तो औंग थाना पुलिस भी पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। औंग थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज मार्ग पर शुक्लानगर मोड़ के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। आगे खड़ी बस में पीछे से गिट्टी लदा ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दिया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जिससे बड़ी घटना टल गई। बस राजस्थान प्रांत के चित्तौड़गढ़ जिले से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। बस में कुल 35 लोग सवार थे जो सुबह 7 बस किनारे लगाकर नाश्ता और चाय बना रहे थे। बस में सवार नेहा पाटीदार पुत्री लाल पाटीदार, राखी व अरविंद घटना के दौरान चाय पीने के बाद बस में बैठ गई थे। जिस समय ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मारी उस समय सभी तेज धमाका जैसा आवाज होने की बात कही गई। आसपास खड़े लोग बचाव के लिए दौड़े। बस के बाहर खड़े लोग भी दौड़कर भागे। हालांकि इस घटना में बस चालक जीतमल पुत्र बेरूलाल निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान थाना मंगलाना को चोट आई है। वही ट्रेलर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान बाहर बैठी चाय पी रही सानूबाई पाटीदार ने बताया सोमवार दोपहर 3.30 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के काउ गांव से एवं रिश्तेदार मध्य प्रदेश के निंबज से 35 लोग सवार होकर के चले थे। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। सुबह शुक्ला नगर मोड़ के पास हादसा हुआ। घटना की जानकारी पाते ही चौडगरा चौकी इंचार्ज उपदेश कुमार उप निरीक्षक सुमित तिवारी औंग, थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह तीन गाड़ी पीआरबी पुलिस, एनएचआई फील्ड ऑफिसर बाबूलाल यादव भी मौके पर पहुंचे। उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व एआरटीओ की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *