Breaking News

‘मन भर गया था’, पति से: बॉयफ्रेंड से करती थी अश्लील चैटिंग, पत्नी की एक गलती ने सब कुछ उजागर कर दिया!

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपने पति से तंग आकर एक पत्नी ने ऐसी बड़ी गलती कर दी कि अब वो बुरी तरह से फंस गई है। उसने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती कर ली। फिर उस पर भरोसा किया और उसे अपने पति की सारी बातें बताने लगी। इसके बाद वो उसके प्यार में पड़ गई, जिसका उस युवक भरपूर फायदा उठाया।

जानिए पूरा मामला 
यह पूरा मामला पीजीआई थाना इलाके का है। यहां एक शादीशुदा महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए FIR दर्ज करवाई। बताया कि ”मेरा पति मुझे मारता-पीटता है, उसकी इन हरकतों से तंग आकर मैंने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती की। मैंने उस पर भरोसा किया और उसे अपने दिल की सारी बातें बता दी। दोनों की बातचीत बढ़ गई और फिर युवक ने मुझसे फोन नंबर मांग लिया। मैंने भी उसे अपने नंबर दि दिया।

‘रोज होती थी वीडियो कॉल…’
महिला ने बताया कि युवक के साथ उसकी बातें होने लगी और वो रोज मुझे फोन करता। इसके बाद वीडियो कॉल पर बात करने की जिद करने लगा। उसकी जिद पर वीडियो कॉल करने लगी। जब भी पति सो जाता था तभी वीडियो कॉल करता था। महिला ने बताया कि उसकी बातों के बाद वो काफी इमोशनल हो गई और उसकी बातों में आ गई। उसने मुझसे शादी करने का वादा किया और इसके बाद मेरा अश्लील वीडियो बना लिया।

50 हजार रुपये मांगे और दी धमकी
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि युवक ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की। उसने कहा कि रुपये दो नहीं तो मेरा वीडियो वायरल कर देगा। मैंने मजबूरी बताई कि मेरे पास इतने रुपये नहीं हैं। फिर उसने सच में ही मेरा वीडियो वायरल कर दिया।  मैंने उसकी कई मांगें पूरी भी की थीं। बस 50 हजार नहीं दिए तो उसने मेरे साथ ये सब किया। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

About SaniyaFTP

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *