फतेहपुर। विकास खंड हसवा के घासीपुर औरेई स्थित विंध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अमित कुमार द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय में अध्यनरत बीए, बीएससी, एमए, एमएससी की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की मेहंदी डिजाइन हाथों में बनाकर प्रतियोगिता में बढ़कर हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता नोडल प्रभारी कुमारी प्रतीक्षा के द्वारा छात्राओं को मेहंदी डिजाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में प्रथम स्थान पिंकी देवी बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान नीतू देवी बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान राधा देवी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर कविता मिश्रा, डॉक्टर बृजेश कुमार दुबे, निदेशक दुर्गेश कुमार दुबे, आचार्य विवेक कुमार तिवारी, पूरन यादव, इंद्रेश कुमार, रफीक अहमद, बिट्टू देवी, अंजली देवी, ऋचा शुक्ला, रिशु शुक्ला, नवनीत मिश्रा, आलोक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
