Rescue workers are trying to recover a seriously injured motorcyclist

मां के अंतिम संस्कार में सामिल होने जा रही महिला चलती बाइक से गिरकर घायल

फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के सहली गांव के समीप माँ के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दिलावलपुर गांव निवासी स्व. तेज बहादुर की 60 वर्षीय पत्नी रामा देवी की माँ का स्वर्गवास हो गया था। वह माँ के अंतिम संस्कार में सामिल होने अपने ममेरे भाई पिंटू के साथ बाइक पर सवार होकर थाना क्षेत्र के सहेली गाँव अपने मायके जा रही थी। जब बाइक सहली गाँव के समीप पहुंची तभी बाइक पर पीछे बैठी रामा देवी चलती बाइक से रोड पर गिरकर घायल हो गई। घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *