Breaking News

समाजसेवा कर मोना शुक्ला कर रहीं महिलाओं को जागरूक

जहानाबाद, फतेहपुर। विधानसभा क्षेत्र में महिला उद्यमी व्यवसाई समाजसेविका मोना शुक्ला जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठनों का अपनी अहम भूमिका निभाने के साथ-साथ महिलाओं को जागरूक तथा उन्हें रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाने का कार्य कर रही है इनका प्रमुख व्यवसाय थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद के समीप पेट्रोल पंप सहित अन्य व्यवसाय में अपना हाथ आजमा कर नारी शक्ति का उदाहरण पेश किया तो वहीं इनकी पहचान कोविड काल के दौरान आम जनमानस व समाज के अंतिम चेहरे तक मुस्कान लाने का काम किया समाज सेविका द्वारा मुगल मार्ग से गुजर रहे मुसाफिरों को दवा,भोजन,ठहराव की व्यवस्था तथा कोविड कल में गांव-गांव जाकर महिलाओं को दो गज की दूरी माक्स है जरूरी का नारा को सार्थक बनाने में अहम योगदान देखा गया था वर्तमान समय में महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए जागरूक कर अधिक से अधिक उद्यम विभाग में रजिस्ट्रेशन करा कर उन्हें उद्यमी बनाने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ उनका हौसला अफजाई करने का भी काम कर रही है। जहां एक ओर सरकार की तमाम योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक करना इनका प्रथम लक्ष्य होता है तो वहीं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं जिनकी पहचान आज एक उद्यमी के साथ-साथ समाजसेविका के रूप पर देखी जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

आगे चल रही स्कूटी के अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा बाइक सवार टकराकर घायल

फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव के समीप आगे चल रही स्कूटी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *