औरैया जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका हुआ मिला है. बेटी को फंदे पर लटका हुआ देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह उसे तुरंत नीचे उतारकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया है. घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के राजाराम नगरिया गांव के रहने वाले छोटे सिंह की बेटी नेहा (21) का शव घर के अंदर एक कुंडे पर दुपट्टे के सहारे मंगलवार को लटका मिला हुआ है. परिजनों ने बताया कि जिस कमरे में शव मिला, उसकी कुंडी अंदर से बंद थी. पिता छोटे सिंह ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने गेट तोड़कर युवती को नीचे उतारा और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी एरवाकटरा पहुंचाया.

News Wani