इटावा : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक युवक ने प्यार में धोखा मिलने के बाद ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. इटावा सिविल लाइन क्षेत्र के कांधनी गांव निवासी 21 वर्षीय अतुल वर्मा ने अपनी प्रेमिका का जीवित रहते ही हरिद्वार जाकर पिंडदान कर दिया. प्रेमिका की बेवफाई से आहत युवक ने उसे अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए निकालने का फैसला लिया और हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करने के बाद पिंडदान कर दिया.
घटना के दो दिन पहले अतुल अपने घर से बिना बताए निकल गया था. घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए लुहनना चौराहे पर जाम लगाकर परिवार समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. इस मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. बुधवार सुबह जब युवक खुद अपने घर लौट आया तो परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली.