शादी के दिन दूल्हे का खुला ऐसा राज़: दुल्हन चीखी, सास बेहोश!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शादी के दिन एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। खबर है कि दूल्हा विवाह की रस्मों से पहले अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। जैसे ही यह खबर लड़की वालों तक पहुंची तो घर में हड़कंप मच गया। वहीं दुल्हन इस बात इतना बड़ा झटका लगा उन्हें चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। इतना यही नहीं दुल्हन की भी इस खबर को सुनकर चीख निकल पड़ी और वह भी सदमे में आकर बेहोश होकर गिर गई।

मामला 23 फरवरी को महराजगंज के नौतनवा इलाके में हुआ। दुल्हन पक्ष ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थीं, मेहमान भी आ चुके थे, लेकिन बारात का इंतजार बढ़ता ही जा रहा था। इसी बीच दूल्हे की मां का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया है और अब वह बारात नहीं ला सकते। यह सुनते ही दुल्हन की मां बेहोश हो गईं और जब यह खबर दुल्हन तक पहुंची, तो वह भी बेसुध होकर गिर गई। इसके बाद परिवार ने तुरंत दोनों को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार आया।

घटना के बाद दुल्हन के पिता ने थाने में जाकर दूल्हे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि शादी में भारी खर्च किया गया था और पूरे परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई। उन्होंने मांग की कि दूल्हे से शादी का पूरा खर्च वापस दिलवाया जाए। दूल्हे की मां ने बताया कि उनका बेटा शादी से पहले यह कहकर निकला था कि वह जरूरी काम से बाहर जा रहा है और इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बाद में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका के साथ भाग चुका है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन दूल्हे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब देखना होगा कि इस घटना का क्या अंजाम होता है।

About NW-Editor

Check Also

मान्यता प्राप्त पत्रकार का मोबाइल चोरी

लखनऊ। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक न्यूज वाणी के संपादक एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार नफीस अहमद जाफरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *