पठानकोट : दिल्ली से श्रीनगर जा रहे दिल्ली निवासी कुछ लोग पठानकोट में हादसे का उस समय शिकार हो गए जब उनकी तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर पठानकोट के माधोपुर के पास हुआ है। यहां एक कार संतुलन बिगड़ने के बाद हादसे का शिकार हो गई। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और चार घायल हुए हैं। सभी कार सवार लोग दिल्ली से श्रीनगर जा रहे थे।
इस तरह हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान सुशील कुमार (35) नागडोरी दिल्ली और नरेश कुमार (45) निवासी किल नगर मुहास पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं घायलों में सतीश कुमार, विकास चड्ढा निवासी विकासपुरी उत्तम नगर वेस्टर्न दिल्ली, केवल झा (42) (ड्राइवर) निवासी दीपक विहार दिल्ली, अरुण (45) नागडोरी दिल्ली, सतीश कुमार निवासी निवासी मोहन गार्डन वेस्टर्न दिल्ली का रहने वाला है। हादसे में घायल दिल्ली निवासी विकास चड्ढा ने बताया कि वह छह अन्य लोग इनोवा में सवार होकर दिल्ली से किसी कार्य लिए श्रीनगर जा रहे थे। माधोपुर के पास मोड़ पर कार चालक नियंत्रण खो बैठा, जिस वजह से हादसा हो गया।
एसएसएफ टीम ने की घायलों की मदद
वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम मौके पर पहुंची। एसएसएफ टीम के कांस्टेबल लखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि माधोपुर में कार दुर्घटना हो गई है। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज पठानकोट के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।