फतेहपुर। साई सिटी इंटर कॉलेज/मां सरस्वती ज्ञान मंदिर साई विहार जयरामनगर में जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्रों का विदाई तथा कक्षा 10 के छात्रों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर रेखा सिंह गौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वही कक्षा 12 के छात्रों ने अपने गुरजनों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तो जूनियर छात्रों द्वारा अपने सीनियर छात्रों का टीका करके एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। विदाई समारोह में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक, फैशन शो,गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया।छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के प्रति प्रेम एवं सम्मान को शायरी व कविता के माध्यम से प्रकट किया। जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गई। वरिष्ठ गणित शिक्षक फारुख खान द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने कहा कि निरंतर प्रयास कठिन परिश्रम लगन एवं अनुशासन में रहकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद पटेल ने बोर्ड परीक्षा में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने के तरीकों को बताया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व अतुल कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर संजय सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, रवि सिंह, राजेश वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, जय श्री, मनोरमा, प्रतिभा, राजेंद्र प्रसाद,रतन सिंह, पूजा त्रिवेदी, प्रिंसी मिश्रा, अनुराधा, संजय कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
