*मुंब्रा में पानी की किल्लत पर सियासी संग्राम, धरना-प्रदर्शन बना चुनावी मुद्दा*

*संवाददाता* *सैयद समीर हुसैन*

*मुंब्रा* : मुंब्रा में पानी की समस्या को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। एनसीपी अजीत पवार गुट के पूर्व नगर सेवक और विधायक पद के दावेदार नजीब मुल्ला के नेतृत्व में एनसीपी अजीत दादा पवार गुट के कार्यकर्ता ज़फ़र नोमानी और नेहा नाईक के साथ कार्यकर्ताओं ने जल विभाग कार्यालय के बाहर ज़ोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इलाके में लंबे समय से पानी की किल्लत है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। इसी बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के कार्यकर्ता जावेद मेडिकल ने पत्रकारों से बातचीत में इस आंदोलन को “नौटंकी” करार दिया। उन्होंने कहा—यह बेहद शर्मनाक है कि सत्ता में होने के बावजूद, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की पार्टी को पानी जैसी छोटी समस्या पर भी धरना करना पड़ रहा है।पिछले 10–15 सालों से नगर सेवक बने लोग जनता की बुनियादी जरूरत पूरी नहीं कर पाए, यह उनकी नाकामी है। अब चुनाव नज़दीक आते ही ये सब नौटंकी कर रहे हैं।” जावेद मेडिकल ने आगे कहा कि उनके गुट के विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड की टीम भी समय-समय पर जनता की बुनियादी समस्या को लेकर प्रदर्शन करती रही है, लेकिन उनके आंदोलनों से जनता को ठोस नतीजे भी मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नजीब मुल्ला गुट के प्रदर्शन का उद्देश्य सिर्फ आगामी नगरसेवक चुनाव में राजनीतिक लाभ लेना है। मुंब्रा की जनता को कब तक पानी की किल्लत से राहत मिलेगी, यह सवाल अब भी अनुत्तरित है, लेकिन इतना तय है कि इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान और तेज़ होगा। लोगो का कहना है अगर विपक्ष मज़बूत होता है तो जनता का काम भी मज़बूत होता है।पर यहां उल्टा है।एक दूसरे की घमासान लड़ाई में मुंब्रा की जनता समस्याओं में झुंझ रही इसका जिम्मेदार कौन।

About NW-Editor

Check Also

सोशल वर्कर योगेश मुंध्रा पर बलात्कार और मारपीट का आरोप, महिला ने मांगा इंसाफ

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन मुंबई/रबाले (1 अक्टूबर 2025): समाजसेवक कहे जाने वाले योगेश मुंध्रा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *