Breaking News

ब्याह की तैयारी अधूरी, पिता की चिता जल चुकी थी पूरी

 

उज्जैन-  मेले में झूला लगाने वाले व्यक्ति की बेटी का आज माता पूजन था और कल उसके घर में शादी की शहनाई गूंजने वाली थी, लेकिन घर की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब मेले से देर रात घर लौट रहे पिता की सडक़ हादसे में मृत्यु हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। राजीव नगर निवासी 55 वर्षीय खेमचंद जैन पिता दयाराम जैन मेलों में झूले लगाने का काम करते थे। इस समय उन्होंने शाजापुर मेले में झूले लगा रखे थे।

उनकी बेटी सलोनी की शादी चिरगांव झांसी में तय हुई है। उसका आज माता पूजन है और कल शादी होने वाली थी। खेमचंद जैन के बेटे अभिषेक जैन ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे मेला खत्म होने के बाद पिता खेमचंद अपनी टीवीएस एक्सेल मोपेड से उज्जैन आ रहे थे। मेले से उनके दोस्त सल्लू भाई और अफजल भी अलग-अलग बाइक पर पीछे चल रहे थे। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच कानीपुरा से आगे खेमचंद जैन की मोपेड सडक़ पर खड़े डम्पर में पीछे से जाकर टकरा गई।

दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोंटे आई। राहगिरों ने उन्हें घायल हालत में देखा और एम्बुलेंस को कॉल किया। इस दौरान पीछे चल रहे सल्लूभाई और अफजल भी वहां आ गए। उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद खेमचंद को मृत घोषित कर दिया। दोस्तों ने ही पुलिस व परिजन को घटना की सूचना दी। खेमचंद जैन की बेटी सलोनी की शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था।

आज के माता पूजन के लिए बैंड, ढोल पहले से बुक थे। मेहमान भी घर आ गए थे और देर रात उक्त हादसा हो गया। इसके बाद शादी वाले घर में सन्नाटा पसर गया। अभिषेक ने बताया कि पिता वर्षों से मेलों में झूले लगाने का काम करते थे। लोग उन्हें झूले वाले जैन साब के नाम से जानते थे। पुलिस ने कहा कि शव का पीएम कराने के बाद सडक़ पर खड़े डम्पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

मोबाइल गेम खेल रहे युवक पर दोस्तों ने किया चाकू से हमला!

  उज्जैन। विराट नगर में दोस्तों के साथ मोबाइल पर गेम खेल रहे युवक पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *