Breaking News

बारिश के पानी से भरा राजस्थान, मंदिर डूबी

पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर और धौलपुर में मूसलाधार बारिश हुई। सोमवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को भी चला। भरतपुर में मुख्यमंत्री का जनसुनवाई केंद्र बारिश के पानी में डूब गया। धौलपुर में कोर्ट परिसर में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। धौलपुर के कचहरी इलाके में संतोषी माता मंदिर में पानी भर गया। धौलपुर में आरएसी लाइन छठी बटालियन के कार्यालय सहित क्वार्टरों में पानी भर गया।अलवर के बाला किले के पहाड़ से झरना बहने लगा। लगातार हो रही बारिश से बांधों में भी पानी बढ़ रहा है।

भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश : अलवर शहर में मंगलवार सुबह 80 मिमी बारिश हुई। शहर के बाजारों में दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। दुकानों-घरों में भी पानी घुस गया। बाढ़ जैसे हालात हो गए। आट्‌र्स कॉलेज से एरोड्रम रोड पर गाड़ियां बंद हो गईं।  भरतपुर में सुबह करीब 10:30 बजे और फिर दोपहर 2 बजे से तेज बारिश का दौर चला। इससे सीएम जनसुनवाई केंद्र के सामने भी पानी भर गया। शहर के बासन गेट इलाके के मुख्य बाजार में घुटनों तक पानी भर गया। धौलपुर जिले में सोमवार रात भारी बारिश से आरएसी लाइन छठी बटालियन, जगन चौराहा, कोर्ट परिसर और संतोषी माता मंदिर में पानी भर गया। बिछिया गांव में एक दीवार गिरने से भैंस मर गई। वहीं सैंपऊ में रोड बह गई।

About NW-Editor

Check Also

”दरिंदगी की हदें पार: 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर संदूक में किया बन्द, बदबू से खुला राज”

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में महज 9 साल की मासूम के साथ उसे रिश्तेदार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *