आज के समय में रिश्तों की उलझन और तनाव युवाओं के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। एक छोटी-सी बात भी कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है खासकर जब सोशल मीडिया और वीडियो कॉल जैसे माध्यम रिश्तों को और भी संवेदनशील बना देते हैं। तमिलनाडु के कडलूर जिले से एक ऐसी ही दर्दनाक खबर सामने आई है जहां एक 18 साल की होनहार छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उसका प्रेमी कुछ भी समझ नहीं पाया।
पार्ट टाइम जॉब करती थी छात्रा
दर्शिनी गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में बी.ए. की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और साथ ही अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए एक मोबाइल फोन की दुकान पर पार्ट टाइम जॉब भी करती थी। पुलिस के अनुसार यहीं पर उसकी मुलाकात दुकान मालिक के 31 वर्षीय सौतेले भाई से हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।
झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
करीब 20 दिन पहले दुकान से कुछ नकदी गायब हो गई जिसके बाद दुकान मालिक ने अपने सौतेले भाई को दुकान पर आने से मना कर दिया। माना जा रहा है कि इस घटना से दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। रविवार को जब दर्शिनी दुकान पर थी तो उसने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल किया। कॉल के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। गुस्से में दर्शिनी दुकान के वॉशरूम में चली गई और वहीं खुदकुशी कर ली जबकि कॉल जारी थी।
अपनी प्रेमिका को ऐसा करते देखकर उसके बॉयफ्रेंड के होश उड़ गए। उसने तुरंत दुकान के अन्य कर्मचारियों को सूचना दी। कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दर्शिनी का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और प्रेमी सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।