Breaking News

सीलमपुर: गूंजा गंगा-जमुनी तहज़ीब का स्वर: मुस्लिम इलाके में कांवड़ियों के लिए 31वां सद्भावना कैंप, बरसाए फूल

दिल्ली: सावन की शुरुआत के साथ ही देशभर के कई इलाकों में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. हालांकि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद ने सीलमपुर में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए सद्भावना कैंप लगाया. सीलमपुर से गुजर रहे कावड़ियों पर यहां के विधायक चौधरी ज़ुबैर अहमद और मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्पवर्षा और फल वितरण किया. चौधरी जुबेर अहमद ने बताया कि पिछले 31 साल से मुस्लिम समाज के लोग कावड़ियों के स्वागत के लिए यह कैंप लगा रहे हैं. कावड़ को लेकर पहचान और मीट बैन जैसे विवाद पर ज़ुबैर अहमद ने कहा कि ये उनका नजरिया है. लेकिन, असली नजरिया यही है कि यहां मुस्लिम भी है और हिंदू भी हैं. इस दौरान आप नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सीलमपुर पहुंची और सद्भावना कैंप का उद्घाटन किया.

आतिशी ने कहा कि: सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे चौधरी मतीन अहमद और अब के विधायक चौधरी ज़ुबैर सद्भावना कैंप लगाते हैं. यह सद्भावना कैंप दिल्ली के गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है. यह अलग बात है की राजनीति की वजह से अलग-अलग धर्म को लड़ाने की कोशिश हो रही है. एक भाषा बोलने वाले को दूसरी भाषा बोलने वाले से लड़ने की कोशिश हो रही है. आतिशी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सद्भावना कैंप भारत की असली शक्ति का प्रतीक है. यह सद्भावना कैंप बता रहा है कि हम सब एक हैं. आपको बता दें कि पिछले 31 साल से ये कैंप लगाया जा रहा है. सीलमपुर से पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने इसकी शुरुआत की थी.

About NW-Editor

Check Also

”मायावती का बड़ा निर्णय, अशोक सिद्धार्थ की फिर हुई एंट्री पार्टी में”

मायावती ने आकाश आनंद के बाद अब आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी बीएसपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *