दक्षिणी इटली के मटेरा शहर में एक सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. सोमवार (6 अक्टूबर) को रोम स्थित भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मृतक 6 अन्य लोगों के साथ एक कार में सवार थे. इसी दौरान कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा बीते शनिवार को स्कान्जानो जोनिको इलाके में हुआ, जब 10 लोगों को ले जा रही एक सात-सीटर कार ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित सात सीटों वाली रेनॉल्ट सीनिक कार में छह अन्य लोगों के साथ सवार थे. उनकी कार शनिवार को एग्री घाटी के मटेरा शहर के स्कैनजानो जोनिको नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई. जिससे चार भारतीय नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
News Wani
