ब्राजील में छोटे विमान का हादसा: 2 लोगों की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

साओ पाउलो: ब्राजील के साओ पाउलो शहर के पास एक छोटा विमान सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य के अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर इस हदसे के बारे में जानकारी दी है। स्थानीय मीडिया की ओर से साझा की गई तस्वीरों में विमान का जलता हुआ मलबा नजर आ रहा है। वहीं, स्थानीय मीडिया ‘जी1 आउटलेट’ ने अपनी खबर में दावा किया कि इस हादसे में कम से कम दो यात्री मारे गए हैं।

 

पहले भी हुए हैं हादसे

बीते साल दिसंबर के महीने में भी ब्राजील के ग्रामाडो शहर में 10 लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में भी सभी विमान सवार यात्रियों की मौत हो गई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ था जब विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी को टकराया, फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराते हुए एक फर्नीचर की दुकान से टकराया।

About NW-Admin

Check Also

“इजरायली एयरस्ट्राइक में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, कई मंत्री भी मारे गए”

सना: यमन की राजधानी सना में इजराइली एयर स्ट्राइक में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *