Breaking News

20 रुपये के लिए हैवान बना बेटा: नशे में धुत होकर कुल्हाड़ी से मां की गर्दन काटी, पुलिस की गहनता से जाँच

हरियाणा:  नूंह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है नशा इंसान को इस हद तक अंधा कर देता है कि वह अपने ही खून का भी लिहाज नहीं करता. जहां एक नशेड़ी बेटे ने महज़ 20 रुपये न मिलने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रात जयसिंहपुरा गांव में हुई. मृतका की पहचान रजिया के रूप में हुई है, जिसकी गर्दन पर उसके बेटे जमशेद ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी जमशेद के दूसरे भाई रिजाउल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. रिजाउल ने पुलिस को बताया रात को उसके भाई जमशेद ने नशे के लिए मां से 20 रुपये मांगे थे. जब मां ने सुबह पैसे देने की बात कही, तो जमशेद गुस्से में आ गया और उसने कुल्हाड़ी से मां की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेद मौके से फरार हो गया.

 रिजाउल ने कहा कि ऐसा व्यक्ति किसी का नहीं हो सकता: जमशेद नशे का आदी था और इसी कारण उसकी पत्नी भी पिछले 5 साल से मायके में रह रही है, हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ है. रिजाउल ने बताया कि चार महीने पहले उनके पिता मुबारिक की मौत हो चुकी है. परिवार मूल रूप से असम के चिरांग जिले का रहने वाला है और करीब 30 साल पहले हरियाणा आया था. वे जयसिंहपुरा में नहर किनारे पुलिया के पास झोपड़ी में रहते थे और कबाड़ का काम करते थे. रिजाउल पलवल में कबाड़ी का काम करता है, जबकि एक छोटा भाई ड्राइवरी करता है. जमशेद कोई काम नहीं करता था और पूरी तरह नशे पर निर्भर था. उसकी मां और भाइयों की पत्नियां तालाब पर काम करती थीं. मां की हत्या से दुखी रिजाउल ने कहा, “जो मां का न हुआ, वो किसी का नहीं हो सकता.” उसने बताया कि नशे की वजह से जमशेद ने अपनी पहली पत्नी को भी घर से निकाल दिया था और अब माँ की हत्या कर दी. रिजाउल ने कहा कि ऐसा व्यक्ति किसी का नहीं हो सकता. पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

सोनीपत: कंपनी की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

हरियाणा: सोनीपत राई थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी की चौथी मंजिल से गिरकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *