हरियाणा: नूंह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है नशा इंसान को इस हद तक अंधा कर देता है कि वह अपने ही खून का भी लिहाज नहीं करता. जहां एक नशेड़ी बेटे ने महज़ 20 रुपये न मिलने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रात जयसिंहपुरा गांव में हुई. मृतका की पहचान रजिया के रूप में हुई है, जिसकी गर्दन पर उसके बेटे जमशेद ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी जमशेद के दूसरे भाई रिजाउल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. रिजाउल ने पुलिस को बताया रात को उसके भाई जमशेद ने नशे के लिए मां से 20 रुपये मांगे थे. जब मां ने सुबह पैसे देने की बात कही, तो जमशेद गुस्से में आ गया और उसने कुल्हाड़ी से मां की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जमशेद मौके से फरार हो गया.
