झारखंड के चतरा जिला से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की ओझा-गुणी की आशंका में दबंगों के द्वारा हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से उसका जीभ काट डाला. इसके बाद उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने के उपरांत दबंगों ने उसके शव को जला डाला. मृतक की पहचान धर्मदेव उरांव नाम से हुई है.
मामला जिले के टंडवा थाना क्षेत्र खूंटीटोला गांव का है. यहां हुए हत्याकांड की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जैसे ही गांव पहुंची वैसे ही सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.