Breaking News

“झाड़-फूंक के नाम पर 14 साल की बच्ची के साथ तांत्रिक ने की हैवानियत की हदे पार

 

ग्वालियर: शहर में अंधविश्वास ने एक 14 साल की लड़की की जान ले ली। रौनक नाम की इस लड़की को 15 दिन से बुखार था। परिवार वाले इलाज कराने की जगह तांत्रिक के पास ले गए। तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर उसे पीटा और गर्म लोहे से दागा। दर्द से तड़पकर रौनक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिश्तेदार की सलाह पर बुलाया तांत्रिक

खल्लासीपुरा में सुनील पाल की बेटी रौनक बीमार थी। परिवार वालों ने किसी रिश्तेदार की सलाह पर तांत्रिक को बुलाया। तांत्रिक ने रौनक पर भूत-प्रेत का साया बताया। उसने भूत उतारने के नाम पर रौनक को डंडे से पीटा। उसने गर्म लोहे की छड़ से उसके शरीर को दागा। रौनक दर्द से चीखती रही, लेकिन तांत्रिक और उसके माता-पिता नहीं रुके।

मौत के चुपचाप करने जा रहे थे अंतिम संस्कार

सोमवार को रौनक की हालत और बिगड़ गई। तांत्रिक ने परिवार वालों को दिलासा दी कि वह ठीक हो जाएगी। लेकिन थोड़ी देर बाद रौनक की मौत हो गई। परिवार वाले चुपचाप उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। तभी किसी ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर रौनक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वे तांत्रिक की तलाश कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने बताई घटना

इंदरगंज थाने की T.I. दीप्ति तोमर ने बताया, ‘इंद्रधनुष थाना क्षेत्र के खललसीपुरा में एक 14 साल की बच्ची की मौत की सूचना फोन द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमें दी थी। उसके परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे। श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि कारण क्या था लेकिन बताया जा रहा है कि बच्ची को बुखार था। परिवार वालों ने ऊपरी चक्कर बताया था, जिस कारण उसकी मौत हुई है।

About NW-Editor

Check Also

भोला हत्याकांड का मुख्य आरोपी बंटी का हुआ शार्ट एनकाउंटर

  ग्वालियर:  2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुआ गैंगस्टर बंटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *