गाजियाबाद: 24 जुलाई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के वैशाली क्षेत्र स्थित डिजाइन आर्क सोसाइटी में गुरुवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि आग सेक्टर-5 स्थित एल-101 नंबर फ्लैट में लगी थी, जो फ्लैट निवासी कपिल गर्ग के नाम पर है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया और प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में तीन दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किए गए। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दमकलकर्मियों ने पाया कि आग इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में भयानक रूप ले चुकी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। एक टीम ने बालकनी से होज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, वहीं दूसरी टीम ने फ्लैट का गेट तोड़ते हुए एक और होजलाइन अंदर फैलाई और अंदरूनी हिस्सों में लगी आग को बुझाने में जुट गई।
