पलामू: झारखंड के पलामू में डेढ़ महीने पहले एक दूल्हा बड़े ही चाव से अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. मगर नहीं जानता था कि जिसके साथ उसने जीने मरने की कसमें खाई हैं, वही उसकी जान ले लेगी. दुल्हन को दूल्हा पसंद ही नहीं था. वो तो किसी और से प्यार करती थी. दूल्हा इस बात से अंजान था. परिवार के दबाव में दुल्हन ने शादी तो कर ली, मगर बाद में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला. पुलिस ने बताया कि लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने किसी और से शादी करवा दी. डेढ़ महीने पहले हुए शादी के बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया और 31 जुलाई को रास्ते से हटा दिया. मामला नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों गांव का है.
