उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया- पड़ोस में रहने वाले शुभम ने मेरा अश्लील वीडियो बनाया. फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया. मगर युवक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तब महिला ने दोबारा से थाने में जाकर तहरीर दी. अब पुलिस फरार पड़ोसी की तलाश में जुट गई है.
मामला थाना सदर क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची. बोली- साहब मेरा पड़ोसी मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है. उसके पास मेरा अश्लील वीडियो है. विरोध करने पर वो मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहा है.