“जेठ के घर में नहा रही थी बहू: तब पड़ोसी ने किया ऐसी हरकतें, सुनकर काँप उठेगी रूह”

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला ने पड़ोसी युवक पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया- पड़ोस में रहने वाले शुभम ने मेरा अश्लील वीडियो बनाया. फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया. मगर युवक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. तब महिला ने दोबारा से थाने में जाकर तहरीर दी. अब पुलिस फरार पड़ोसी की तलाश में जुट गई है.

 

 

मामला थाना सदर क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची. बोली- साहब मेरा पड़ोसी मुझे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है. उसके पास मेरा अश्लील वीडियो है. विरोध करने पर वो मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहा है.

पुलिस उसकी बात सुनकर सन्न रह गई. फिर तसल्ली से महिला को बैठाया और पूरी बात पूछी. महिला बोली- साहब! मेरे घर में पानी की दिक्कत थी. सबमर्सिबल खराब होने पर मैं अपने जेठ के घर नहाने गई थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शुमभ ने चुपके से नहाने का वीडियो रिकार्ड कर लिया. वीडियो बनाने के बाद वो मुझे ब्लैकमेल करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे साथ छेड़खानी की

पीड़िता बोली- मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को थाने बुलाया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया. समझौता के कुछ दिन बाद फिर से आरोपी ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. मैं उससे परेशान हो चुकी हूं. वो बार-बार मुझे धमकियां दे रहा है. मेरे साथ सरेआम छेड़छाड़ करता है. उसके खिलाफ एक्शन लीजिए.

पुलिस ने महिला की शिकायत सुनकर मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची. मगर आरोपी युवक फरार था. अब पुलिस उसे तलाश रही है. पुलिस ने कहा- हमने महिला की तहरीर पर केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

About SaniyaFTP

Check Also

”फर्रुखाबाद में प्लेन हादसा: रनवे से फिसला, झाड़ियों में जा घुसा विमान, मचा हड़कंप”

  यूपी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा, जब फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *