हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नशे का आदी एक युवक अपनी मां के सामने कपड़े उतारकर नंगा हो गया। सारे कपड़े उतारने के बाद वो मां के सामने गंदे इशारे करने लगा। मां ये सब देख रोने लगी और फिर उसने भूना पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। महिला की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। आरोपी की पहचान अजय निवासी भूना के रूप में हुई है।
फतेहाबाद के थाना भूना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि थाना भुना में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अजय नशे का आदी है और नशे की हालत में घर में उत्पात मचाता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी नशे के लिए पैसे मांगता है और मना करने पर अपने माता-पिता से मारपीट करता है। महिला ने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 8:30 बजे जब उसका पति घर पर नहीं था, तब आरोपी अजय घर आया और अपने कपड़े उतारकर अश्लील इशारे करने लगा। महिला ने तुरंत थाना भुना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया।
विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज किया: पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115(2), 351(3), 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच नियमानुसार जारी है।