“बलरामपुर में DM-SP-जज के घर के पास दिव्यांग लड़की से रेप, ननिहाल से लौट रही थी पीड़िता”

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात 22 वर्षीय गूंगी युवती के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना बहादुरपुर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई. घटना डीएम, एसपी, जिला जज और कई अन्य अधिकारियों के आवास से लगभग 800 मीटर की ही दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात करीब 8 बजे युवती अपनी ननिहाल से घर लौट रही थी. उसका घर डीएम आवास के पास स्थित है. आरोप है कि रास्ते में ही एक युवक ने उसे जबरन उठाकर सुनसान खेत की ओर ले जाकर उसके साथ रेप किया. युवती बोल नहीं सकती, जिसके चलते वह शोर भी नहीं मचा पाई और आरोपी घटना के बाद फरार हो गया.

पीड़िता के घर न पहुंचने पर परिजनों ने करीब एक घंटे तक उसकी तलाश की. खोजबीन के दौरान वह खेत में संदिग्ध हालत में मिली. फिर आनन-फानन में उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक युवती की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन वह मानसिक रूप से आहत है. घटना का एक 14 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें युवती भागती हुई दिखाई दे रही है.यह वीडियो एसपी आवास के पास के कैमरे में कैद हुआ है. हैरानी की बात है कि बहादुरपुर पुलिस चौकी पर मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी को वारदात की भनक तक नहीं लगी.परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतने संवेदनशील इलाके में, जहां जिले के शीर्ष अधिकारियों के आवास मौजूद हैं, वहां इस तरह की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है. उन्होंने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.

वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर दिया गया था. साथ ही जांच शुरू कर दी गई थी. इसके बाद प्रकाश में आए दो नाम अंकुर वर्मा और हर्षित पाण्डेय की तलाश शुरू की गई, जिन्हें एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

”फर्रुखाबाद में प्लेन हादसा: रनवे से फिसला, झाड़ियों में जा घुसा विमान, मचा हड़कंप”

  यूपी में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा, जब फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *