Breaking News

इस खिलाड़ी ने 25 साल बाद गिलक्रिस्ट जैसा करिश्मा किया, श्रीलंका की धरती पर रचा नया इतिहास

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और दोनों प्लेयर्स ने शतक लगाए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई है।

 

कैरी ने टेस्ट करियर का लगाया दूसरा शतक

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के तौर पर शामिल एलेक्स कैरी ने अभी तक मैच में 156 गेंदों में 139 रन बना लिए हैं, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वह अभी क्रीज मौजूद हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है। उनका यह शतक दो साल के बाद आया है। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2022 में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

एडम गिलक्रिस्ट की कर ली बराबरी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है और यहां पर शतक जड़ते ही एलेक्स कैरी ने इतिहास रच दिया है। वह सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने श्रीलंका में टेस्ट शतक लगाया हो। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम गिलक्रिस्ट श्रीलंका में टेस्ट शतक लगा चुके हैं। गिलक्रिस्ट ने मार्च 2004 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में टेस्ट मैच में शतक लगाया था और 144 रनों की पारी खेली थी। अब 25 साल बाद एलेक्स कैरी ने गिलक्रिस्ट जैसा ऐतिहासिक कारनामा किया है।

ऐसा रहा है एलेक्स कैरी का करियर

एलेक्स कैरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर वह 39 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1740 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।

About NW-Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *