फतेहपुर। विद्युत विभाग में उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता से मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कोतवाल तारकेश्वर राय और उनकी टीम ने मंगलवार को आरोपी बलराम सिंह निवासी 9 सोहबतियाबाग थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज, हाल पता रानी कालोनी थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, पप्पू सिंह निवासी 9 सोहबतियाबाग थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज, हाल पता रानी कालोनी थाना और पिन्टू सिंह निवासी बाकरगंज थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी, हाल पता रानी कालोनी को रानी कालोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपियों ने उपखंड कार्यालय में आकर बिल पास कराने के लिए दबाव बनाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव करने आए अवर अभियंता अनूप कुमार को भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। मामले में उपखंड अधिकारी अमित कुमार शर्मा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मार पीट, सरकारी कार्य में बाधा और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

News Wani