Breaking News

बीस वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय किया गया पेश

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा 20 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनमें थाना नरैनी पुलिस द्वारा 08 वारंटी, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 05 वारंटी, थाना बबेरु द्वारा 04 वारंटी, थाना गिरवां पुलिस द्वारा 02 वारंटी एवं अतर्रा पुलिस द्वारा 01-वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश किया गया ।
थाना नरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. छेदा पुत्र जहूर निवासी हड़हा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
2. रमजानी पुत्र जुम्मन निवासी हड़हा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
3. भिक्खू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी हड़हा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
4. वकील पुत्र सत्तार खाँ निवासी हड़हा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
5. लालू उर्फ युनुस पुत्र अब्दुल मजीद उर्फ नजीर निवासी हड़हा थाना नरैनी जनपद बांदा ।
6. शरीफ पुत्र हनीफ निवासी कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा ।
7. हनीफ पुत्र नत्थू निवासी कबौली थाना नरैनी जनपद बांदा ।
8. जीतू उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र विशम्भर प्रताप निवासी देविन नगर कस्बा व थाना नरैनी जनपद बांदा ।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. चन्द्रपाल वर्मा पुत्र लोटन वर्मा निवासी छवि तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
2. छन्नु पुत्र बल्लू निवासी परशुराम तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
3. जाहिद अली पुत्र इब्राहिम अली निवासी परशुराम तालाब थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
4. इसरार पुत्र घासी निवासी भूतसानी थाना ललौली जनपद फतेहपुर ।
5. शरीफ पुत्र घासी निवासी भूतसानी थाना ललौली जनपद फतेहपुर ।
थाना बबेरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. रमजान पुत्र दद्दू मुसलमान निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा ।
2. युनुस पुत्र भिक्खू निवासी हरदौली थाना बबेरु जनपद बांदा ।
3. जयशंकर द्विवेदी पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना बबेरु जनपद बांदा ।
4. मिर्चू उर्फ चुन्नु पुत्र छेदिया निवासी तराया थाना बबेरु जनपद बांदा ।
थाना गिरवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी–
1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र रज्जू सिंह निवासी सौता स्यौढ़ा थाना गिरवां जनपद बांदा ।
2. छोटू उर्फ सत्यम पुत्र कल्लू आरख निवासी छिबांव थाना गिरवां जनपद बांदा ।
थाना अतर्रा पुलिस द्वारा वारंटी
1. शम्भू प्रसाद पुत्र महिपाल निवासी बिसण्डा रोड कस्बा व थाना अतर्रा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया ।

About NW-Editor

Check Also

कल्लू सिंह राजपूत का शायरों,कवियों ने किया सम्मान

  बांदा। मंगलवार की शाम शहर के सारंग होटल में भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *