हजरत शीशा शाह र0अ0 का मनाया उर्स

– बाबा के लंगर में उमड़े जायरीन
– उर्स में भाग लेते जायरीन।
बिंदकी, फतेहपुर। हजरत शीशा शाह रह0अ0 के उर्स के मौके पर बाबा का लंगर आयोजित किया। दरगाह शीशा शाह के खादिम हाफिज मोइन अहमद, दरगाह के मुजावर जियाउर्रहमान कुरैशी, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दिलीप अग्निहोत्री, पत्रकार सात्विक शुक्ला, प्रेस फोटोग्राफर बाबू मंसूरी, हर्षित तिवारी, सभासद पप्पू शाह सहित हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा के लंगर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण कर मन्नतें मांगी। कार्यक्रम में लोगों ने हजरत शीशा शाह रहमत उल्लाह के मजार पर लोगों ने चादर चढ़ाई और मुल्क और समाज की रक्षा-सुरक्षा के लिए दुआ किया। सभासद पप्पू शाह ने कहा कि बाबा के दरबार का एक विशेष महत्व है। यहां पर वर्ष भर लोग आते हैं और मन्नत मांगते हैं लेकिन उर्स मुबारक के मौके पर हजारों की संख्या में लोग बाबा के लंगर में आते हैं और प्रसाद भी ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम में मुशायरा का भी आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए लोग अपने और अपने परिवार तथा समाज की भलाई के लिए मन्नत मांगी। कार्यक्रम का उद्देश्य हजारों लोगों को खाना खिलाना रहता है। उर्स के मौके पर आसपास के क्षेत्र के हजारे लोग यहां आकर खाना खाते हैं, इसीलिए इसे बाबा का लंगर कहते हैं।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *