-मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान पर रखे विचार
-चेहरे पर मुस्कान है कार्यक्रम की शान
फरीदपुर (बरेली)। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत मातृशक्ति का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान पर विचार रखे। निकिता बहन ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय का परिचय कराया और कहा कि नारी ऐसी करनी कर लक्ष्मी बन पूजी जाए। राजयोगिनी रजनी दीदी ने उपस्थित बहनों को महिला दिवस की बधाई दी और कहा कि महिला पुरुष दोनों ही महत्वपूर्ण है लेकिन नारी को शक्ति स्वरूपा, गृह लक्ष्मी कहा जाता है हमें अपने घर को स्वर्ग बनाने के लिए हमेशा खुश रहना है। इस अवसर पर अतिथि नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरमैन पूनम गुप्ता, सभासद रानी यादव ने विचार रखे। अतिथि दरोगा मानसी एवं नितिष ने शिक्षा एवं संस्कार पर विचार रखे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि नारी तू है गौरव गाथा, नारी तू है भाग्य विधाता, तू ही तो है जग की माता, तू ही तो है भारत की माता कह संस्कारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वागत नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम भी सराहनीय रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बांधूं राम, वरिष्ठ समाजसेवी अमित तोमर एडवोकेट पत्रकार, निकिता बहन, लक्ष्मी बहन, मंजू अग्रवाल, कान्ति देवी, चम्पा देवी, सरस्वती, सीमा यादव, अक्षरा अग्रवाल, नीलम गुप्ता, नायरा गुप्ता आदि भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए लक्ष्मी बहन ने कहा कि चेहरे पर मुस्कान है जो कार्यक्रम की शान है। समापन पर जया बहन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।