चौडगरा/फतेहपुर:-फतेहपुर के कल्याणपुर /औग थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के किनारे फुटफाथ पर सजी दुकाने हटाई गयी नेशनल हाईवे की टीम मय चौडगरा चौकी इंचार्ज सहित बिन्दकी नायब तहसीलदार रचना यादव सहित Pnc से देवेंदर पाल,पाण्डेय जी सहित नेशनल चौडगरा से लेकर औग तक नेशनल हाईवे के किनारे किनारे सजी चाय,यूरिया,गुटके आदि की लोगो ने हाईवे किनारे गुमटीया रखकर सजाई थी जिससे हाईवे किनारे एक्सीडेंट का खतरा रहता था अभी पूर्व मे कई जगह भयानक एक्सीडेंट हुए थे जिसको देखते हुए नेशनल हाईवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन लोहिरा के निर्देशानुसार पीएनसी के मैनेजर देवेंद्र पाल तहसील की प्रशासनिक अधिकारी को लेकर क्षेत्रीय चौडगरा चौकी इंचार्ज उपेदेश कुमार ने जेसीबी हाइड्रा लेकर अतिक्रमण अभियान को चलाया जिससे कि कई दर्जनों गुमटियां, झोपड़िया सभी को हटाया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि आगे से अतिक्रमण न फैलाये जाए पीएनसी कंपनी के मैनेजर देवेंद्र पाल से बात की गई उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हमारी टीम लगातार अतिक्रमण करने वालों को एलाउंसमेंट करके सभी को हटाये जाने के लिए कहा जा रहा हैँ
