Breaking News

गाजियाबाद के दीपांकर का दमदार कारनामा: 1 मिनट में 490 पंच, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

गाजियाबाद और देश के लिए आज एक बड़ी खुशी का दिन है. गाजियाबाद के दीपांकर यादव पूरे देश के युवाओं के लिए एक हीरो बन गए हैं. दीपांकर यादव को जैसे ही रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की जानकारी मिली, उन्होंने अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया.गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाले दीपांकर यादव ने अपनी ताकत का परिचय देते हुए 1 मिनट में 490 पंच लगाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. उनके रिकॉर्ड दर्ज होने से भारत के युवाओं को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है.

दीपांकर के पिता अमिचंद ने बताया कि यह उपलब्धि लंबी मेहनत, कड़ी तपस्या, आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि दीपांकर ने पहले भी गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने के लिए कोशिश की थी, लेकिन पहली बार सफलता नहीं मिली थी. हालांकि, दूसरी बार में उन्होंने यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया.

दीपांकर केवल बॉक्सिंग के पंच में ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. 1 मिनट में 490 पंच लगाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल हैं. आपको बता दें कि इससे पहले गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज रिकॉर्ड यूके के किक बॉक्सर जोशुआ लैअला के नाम था, जिसमें उन्होंने 452 पंच लगाए थे.

बेटे का नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. पिता का कहना है कि बेटा आगे भी देश के लिए पढ़ाई और खेल दोनों में कड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करेगा.

About NW-Editor

Check Also

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *