Breaking News

कोड़ारवर स्थित अल्लीपुर भादर सहकारी समिति में पहुंची दो राउंड में 750 बोरी डीएपी खाद 

फतेहपुर।    ऐरायाँ विकास खंड के अल्लीपुर भादर सहकारी समिति (सोसाईटी) में 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक दो राउंड में 750 बोरी डीएपी खाद पहुंचने से किसानों को गेंहू की बुआई में काफ़ी सहूलियत मिल गयी। बताते चलें कि मंगलवार को अल्लीपुर भादर समिति में मंगलवार को डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, जिसमें की किसानों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन बनाकर खडे हो गए, जिसमें कि कुछ किसानों ने बताया कि शनिवार के कागजात जमा अभी तक खाद नहीं मिली।
किसानों ने बताया अपना दर्द
 श्याम लाल भादर निवासी ने बताया कि हमारी खतौनी, आधार, शनिवार से जमा हैं जो शाम होने वाली है खाद अभी तक नहीं मिली जिनके संबंध जान पहचान है उनको तुरंत खाद मिल रही है। मलखान सिंह चैहान कटरा निवासी ने बताया कि पहले दिन शनिवार को आधार से केवल खाद दें रहे थे, आज अब खतौनी से दे रहें हैं, अब जिनके खतौनी नहीं है वो कहाँ जाये। हनुमत सिंह धनका मई ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे कागज शनिवार से जमा हैं, जिनमें आज बता रहें हैं कि सर्वर नहीं चलता फिंगर नहीं लग रहा है, जिससे खाद लेने में कॉफी परेशानी बनी हुई है।अमर सिंह अल्लीपुर निवासी ने बताया कि एक आधार खतौनी में तीन बोरी खाद मिली हुई है, कोई समस्या नहीं है थोड़ी भीड़ तो हर जगह होती है। पुरे मामले में सहकारी समिति के सचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को एक गाड़ी में 350 बोरी कृभको की डीएपी आई थी, जिसमें की वितरण हुआ है और उसके बाद 400 बोरी इफको की 20-20-13 की एक गाड़ी आई थी, मूल्य दर 1350 रु. की दर से वितरण सुचारु रूप से चल रहा है, मै सोमवार को अवकाश में होने के कारण वितरण नहीं हो सका आज खाद सुबह से ही बट रही है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

About NW-Editor

Check Also

**रिश्वतकांड पर कार्रवाई: सीडीपीओ और सुपरवाइजर निलंबित, ऑपरेटर बर्खास्त — आंगनबाड़ी से घूस लेते वीडियो ने किया पर्दाफाश**

फतेहपुर जिले में आंगनबाड़ी विभाग में रिश्वतखोरी के मामलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *