Breaking News

14 दिन का प्यार, 1 पल का वार: दुल्हन की चाल से चौंकी पुलिस

 

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक ठेले वाले ने बड़े ही अरमानों से शादी की, वो भी कर्ज लेकर. लेकिन 14 दिन बाद ही दुल्हन घर से भाग गई. साथ में सारा कैश और गहने भी ले गई. दुल्हन मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली है. ठेले वाला अपनी पत्नी की इस करतूत से सदमे में है. उसने दुल्हन के वास्ते सवा लाख के गहने बनवाए थे. शादी के बाद घर में 30 हजार रुपये कैश भी रखा था. दुल्हन मोबाइल सहित सब कुछ लेकर फुर्र हो गई. पीड़ित पति ने मानटाउन थाने में दुल्हन और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, आईएचएस कॉलोनी निवासी विष्णु शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा के साथ यह धोखाधड़ी हुई है.  विष्णु ने 20 अप्रैल को शीतला माता मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से अनुराधा पुत्री इंद्रजीत यादव निवासी खंडवा (मध्य प्रदेश) के साथ शादी की थी. यह शादी दलाल पप्पू मीणा निवासी जीनापुर ने 2 लाख रुपए लेकर करवाई थी.शादी से पहले 19 अप्रैल को दलाल ने अनुराधा, उसकी कथित मौसी सुनीता यादव और मौसा श्याम राजपूत निवासी डग (झालावाड़) को कलेक्ट्रेट में विष्णु से मिलवाया. दोनों पक्षों की सहमति से वकील ने विवाह सहमति पत्र तैयार किया, जिसमें अनुराधा ने प्रेम विवाह की सहमति दी.

विष्णु ने रोते हुए पुलिस को सारी व्यथा बताते हुए कहा- अनुराधा ने मुझे बताया कि वह खंडवा की रहने वाली है. उसके पिता का देहांत हो चुका है. एक बहन रेणु की शादी हो चुकी है और भाई करण अविवाहित है. शादी के बाद अनुराधा 14 दिन तक ससुराल में हंसी-खुशी रही. हमें उस पर बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि वो हमारे साथ ऐसा भी कुछ कर सकती है. 3 मई 2025 की रात को हम सब डिनर करने बैठे. अनुराधा ने हमें खाना खिलाया, लेकिन उसने नशीला पदार्थ मिला था.

पीड़ित ने कहा- हमने जैसे ही खाना खाया, हमें चक्कर आने लगा और थोड़ी ही देर बाद हम सभी बेहोश हो गए. फिर रात करीब 2 बजे अनुराधा ने घर से 30 हजार रुपए नकदी, 30 हजार रुपए की सोने की अंगूठी, 50 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र, 20 हजार रुपए का सोने का टिकला, 25 हजार रुपउ की 250 ग्राम चांदी की पायल और 30 हजार रुपए का मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गई. सुबह जब मुझे और मेरे परिवार वालों को होश आया तो अनुराधा गायब थी.

ठेला चलाने वाले विष्णु ने बताया- मैंने कर्ज लेकर शादी की थी. मोबाइल भी दोस्त से खरीदा था, जो दुल्हन ले गई. रिश्ते न मिलने के कारण मैं दुल्हन की तलाश में था. दलाल पप्पू मीणा ने महावीर पार्क में उससे मुलाकात की और 2 लाख रुपए में शादी करवाने का वादा किया. पप्पू ने कई लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं और अंत में अनुराधा को पसंद करने पर शादी तय हुई. पप्पू ने दुल्हन की पूरी गारंटी दी थी, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया. विष्णु ने तुरंत मानटाउन थाने में अनुराधा, दलाल पप्पू मीना, सुनिता यादव (पत्नी सोनू यादव, खंडवा), और श्याम राजपूत (डग, झालावाड़) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

About NW-Editor

Check Also

परीक्षा के बीच टीचर ने उठाया छात्र को, करवाया ऐसा काम कि मच गया बवाल

  राजस्थान के उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में परीक्षा के समय में छात्र से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *