डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील मिश्रा कहते है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है एक समय था जब वकालात का पेशा पुरुष प्रधान था लेकिन इसमें हमेशा महिलाओं को बराबरी का सम्मान हासिल था। बार मे महिलाओं की सदैव हिस्सेदारी रही है। बेटियां इस क्षेत्र को बतौर पेशा अपना रही है तो यह न केवल महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने की बात है बल्कि बार के लिये भी गर्व का विषय है। बेटियो का स्वागत है।
Check Also
चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा
– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …
News Wani