फतेहपुर। अधिवक्ता के खंडहर नुमा मकान का फर्जी इकरारनामा करा मकान में कब्ज़ा कर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलक्टर गंज निवासी अधिवक्ता दिलीप चंद्र त्रिवेदी ने युसूफजई मोहल्ले में एक मकान का इकरारनामा करवाया था। मकान को फर्जी प्रपत्रों और धोखाधड़ी कर आरोपियों ने इकरारनामा करवा कर दूसरे को किराये पर दे दिया। पीड़ित अधिवक्ता 24 फरवरी 2023 को इकरारशुदा मकान पर गया तो वहाँ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मार पीट की। मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सात नामजद समेत 17 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। कोतवाल तारकेश्वर राय चौकी इंचार्ज मुराइन टोला अनुज सिंह ने रविवार को आरोपी मो. तनवीर और मो. शफीक निवासी जोशीयाना को गिरफ्तार किया।
