बांदा। प्राथमिक विद्यालय कतरावल भाग 1 की शिक्षिका मीरा रविकुल प्र०अ० को पारस रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए मिला है। बड़ोखर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कतरावल_१ में श्रेष्ठ नवाचार व शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही हैं। नवाचारों व शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं 51 शिक्षकों को पारस एजुकेशन संस्थान की ओर से बरेली के खुशलोक अस्पताल सभागार में 13अप्रैल कोआयोजित सम्मानित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि बरेली लोकसभा सांसद छत्रपाल गंगवार और महापौर बरेली उमेश गौतम एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण कुमार ने शिक्षिका मीरा रविकुल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया। पूर्व में भी शिक्षिका मीरा रविकुल को लेखन कार्य व नवाचारों के लिए राष्ट्रीय एवम् राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।