कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में 20 मजदूर दब गए। अब तक 6 को बाहर निकाला गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायलों को ई-रिक्शे से अस्पताल ले जाया गया। सीनियर अफसरों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 1 जेसीबी और 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटे हैं। स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया।
यूपी सरकार मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। कन्नौज रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग से सटा कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। यहां दो मंजिला भवन के ऊपरी हिस्से पर लिंटर डाला गया था। शनिवार दोपहर अचानक ऊपर का लेंटर ढह गया। इसकी चपेट में 20 से ज्यादा मजदूर आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निकाल कर जिला अस्पताल भिजवाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे रोड से लेकर जीटी रोड तक भारी भीड़ जुट गई। एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मुश्किल से निकल पा रही हैं।