लखनऊ:धनतेरस एवं दीपावली पर्व के पुनीत अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं श्री अजय राय जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि धनतेरस और दीपावली का पर्व प्रकाश, समृद्धि और सौहार्द का प्रतीक है। यह त्यौहार अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है
उन्होंने कहा कि दीपावली के इस पावन अवसर पर हम सबको आपसी प्रेम, भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने कहा कि दीपों का यह त्यौहार समस्त प्रदेशवासियों के घरो में खुशियां, समृद्धि और शांति लेकर आए और सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और सफलता की प्राप्ति हो मैं ऐसी मंगलकामना करता हूँ।