फतेहपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में क्षत्रिय छात्रावास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज के कलाकारों द्वारा व्रज की होली एवं आकर्षक झांकियां को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई और फूलों की होली खेली। इस दौरान फूलों की होली खेलते समय लोग इस कदर मश्गूल हो गए कि ऐसा लग रहा था कि लोग मथुरा वृंदावन में राधा कृष्ण के साथ होली खेल रहे हो। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर और जिला महामंत्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अबीर, गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी तो कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के महिला व पुरुष ने बढ-चढकर हिस्सा लिया और एकता का संदेश दिया। वहीं लोगों ने दबी जुबान से यह भी कहा कि जिस तरीके से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोगों ने हिस्सा लिया है। इसी तरीके से समाज के अलग-अलग लोगों को भी एक होकर कार्यक्रमों को आयोजित करना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी, धीरेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह गौतम, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, संजय सिंह, वरदानी सिंह, नागेंद्र सिंह चौहान, अमित सिंह परिहार, कल्पना सिंह, आरपी सिंह भदोरिया, डॉक्टर अभिषेक सिंह, रंजना सिंह चौहान, अजय सिंह भदौरिया, पप्पू सिंह, अमरदीप सिंह, संध्या त्रिपाठी, रीता सिंह तोमर, प्रेमा सिंह राठौड़, स्वरूप राज सिंह जूली, मनीष सिंह, राघवेंद्र सिंह चौहान, अतुल सिंह, अजीत सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
