Breaking News

हिंदू महासभा ने दो दिवसीय रामलीला, धनुषयज्ञ की बांटी जिम्मेदारी

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा तथा हनुमान मंदिर ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक मंदिर परिसर में मुख्य ट्रस्टी मनोज त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम सभी लोगों ने शहीद दिवस के अवसर पर महान क्रांति वीरों सरदार भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु की शहादत दिवस पर नमन करते हुए उन्हें राष्ट्रपुत्र का सम्मान दिए जाने की मांग किया। बैठक में 28 तथा 29 मार्च को पटेल नगर चौराहे में होने वाले वार्षिक उत्सव रामलीला धनुष यज्ञ के सफल आयोजन हेतु संगठन के पदाधिकारी को जिम्मेवारी बांटी गई। साज सज्जा टेंट लाइट हेतु ब्रहेश तिवारी करण सिंह पटेल धनंजय पांडे को, 28 तारीख को भगवान श्री राम की शोभायात्रा की सजावट व्यवस्था आदि की जिम्मेवारी बलराम सिंह, अनमोल शुक्ला श्रवण कुमार संतोष नेता को दी गई। भोजन तथा जलपान की व्यवस्था हेतु, अनिल शुक्ला गजेंद्र मौर्य राजा राम शिवाकांत तिवारी को, अतिथि स्वागत सम्मान हेतु, मूलचंद दुबे रामगोपाल शुक्ला धर्मराज मिश्रा स्वामी राम आसरे आर्य को अधिकृत जिम्मेवारी दी गई। हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मंदिर ट्रस्ट के मुख्य दृष्टि मनोज त्रिवेदी ने कहा कि वार्षिक उत्सव आयोजन में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से 28 मार्च को, गणेश वंदना जयंत मोह, सूर्पनखा नासिक छेदन खरदूषण बाद सीता हरण आदि की लीला तथा 29 मार्च को सर्वप्रथम फतेहपुर जनपद की महान विभूतियों, रामलीला अभिनेताओं तथा समाज सेवियों का सम्मान, संध्या बनदन, जनक दरबार सीता विलाप श्री राम जानकी विवाह श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद रामविलप आज की लीला संपन्न होगी। प्रमुख रूप से श्री राम की भूमिका में राम दत्त द्विवेदी बांदा अतर्रा से, श्री लक्ष्मण की भूमिका में सुरेश त्रिपाठी पिपरौंदा हमीरपुर से तथा परशुराम की भूमिका में रामबाबू द्विवेदी मयंक जी बिल्हौर कानपुर से पधार रहे हैं।

About NW-Editor

Check Also

गोवर्धन पूजा के साथ बाललीला का हुआ वर्णन

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में चल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *