प्रेमनगर, फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के बिजली विभाग की जर्जर, गठजोड़, लोहे की तारों की लचर व्यवस्था के कारण गर्मी आते ही गेंहू की फसलों में आग लगनी शुरू हो गयी। बताते चलें कि रविवार को विद्युत उपकेंद्र सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के बंशीपुर मजरे देवारा ग्राम पंचायत के गाँव में खेतों के ऊपर से जाने वाली बिजली की लटकती गठ जोड़ तारों की वजह से बंशीपुर के नरेंद्र सिंह व धीरेन्द्र सिंह पुत्रगण रजपाल के खेतों में बिजली की तारों से अचानक आग लग गयी की, लगभग 4 बीघा गेंहू की पकी और अधपकी फसल जलकर नष्ट हो, आग को देख ग्रामीणों में शोर शराबा शुरू हो गया,और ग्रामीणों ने आग की सुचना स्थानीय पुलिस को और फायर सहित राजस्व टीम को देकर आग की तरफ़ भाग दौड़कर हरि पत्तीयो वाली झाड़ियों और खरहरा, अरहर की डालियो से आनन – फानन आग बुझाने में जुट गए,सैकड़ो ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पा लिया। लेकिन घंटो आग बुझाने में लगे और फायर ब्रिगेड व संबंधित कर्मी कोई नहीं पहुंचा। इस बात की ग्रामीणों में काफ़ी नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली विभाग की खामिया बताया कि हर वर्ष इस बिजली की लाईन से किसी न किसी किसान के खेतों में आग लगती है और हर साल हम किसान फसल के पहले ही विभाग में शिकायत करके तारों को बदलवाने की मांग करते हैं लेकिन विभाग द्वारा इन तारों को ठीक नहीं कराया गया। और ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व व पुलिस टीम ने आकर मौका मुआयाना किया है, और आग पीड़ित किसान को मुआवाजा दिलाने का आश्वासन देते हुए नियमानुसार कार्यवाही किया।
