विमल पान मसाला के विज्ञापन पर विवाद: शाहरुख, अजय और टाइगर को नोटिस!

नई दिल्ली. शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को पान मसाला का विज्ञापन करना भारी पड़ गया. जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में तीनों सितारों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले में आयोग ने तीनों को नोटिस जारी किया है. शिकायतकर्ता ने केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए ‘विमल पान मसाला’ का प्रचार करने का आरोप लगाया है.

योगेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने जयपुर स्थित जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शाहरुख खान के अलावा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.

अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान पान मसाला ब्रांड ‘विमल पान मसाला’ के कथित भ्रामक विज्ञापन के लिए नोटिस जारी किया गया है. इस विज्ञापन में कथित तौर पर दावा किया गया है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में केसर होता है. योगेंद्र ने एक्टर्स पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए पान मसाला का झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है और कथित भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *