Breaking News

अभियान चलाकर निराश्रित बच्चों का किया जाएगा पुनर्वास

 

फतेहपुर। निराश्रित बच्चों के पुनर्वास के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, मंदिर और मलिन बस्तियों जैसे स्थानों पर अभियान चलाकर इन बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। इन बच्चों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में जिला समन्वय खेल चाइल्ड हेल्पलाइन नीरू पाठक ने बताया कि जिला प्रवेशन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में वंचित स्थान पर पाए जाने वाले निराश्रित बच्चों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड बनवाया जाए और उनको सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया जाए। इस हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस विभाग के समन्वय से बच्चों को चिन्हित किए जाने का काम किया जा रहा है। बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी समस्थानिक सविता विश्वकर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी गैर संस्थानिक ऋषभ त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के सदस्य अपर्णा पांडे, कल्पना मिश्रा, सलोनी बाजपेई, वन स्टाफ सेंटर से अंकित द्विवेदी, चाइल्ड हेल्पलाइन की जिला समन्वयक नीरू पाठक और परामर्शदाता अंकित जायसवाल उपस्थित थे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेटों ने योग दिवस पर किया योग

  फतेहपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वी०आई०पी० रोड में शनिवार को 11 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *