ऋण के लंबित आवेदनों का नियमानुसार करें निस्तारण: डीएम

– जिला सलाहकार समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में वार्षिक ऋण योजना (2024-25), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की प्रगति वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं जागरूकता अभियान प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के अंतर्गत रबी एवं खरीफ मौसम में हुई फसल बीमा, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना की प्रगति, पशुपालन एवं मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड विशेष कैंप की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास, आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के क्रियाकलापों का अनुश्रवण आदि की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि जिन बैंकों के ऋण जमानुपात कम है, को बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं(मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना) के अंतर्गत ऋण के आवेदन बैंकों में लंबित है का नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण करते हुए वितरित किया जाय एवं जो आवेदन निरस्त किए गए की जांच कर कारण स्पष्ट करे और जिन आवेदनों में छोटीदृछोटी कमियां है या प्रपत्र नहीं है, को पूरा कराते हुए लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया जाय। उन्होंने कहा कि जो ऋण स्वीकृत हो गए, को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक क्रेडिट लिंकेज के प्रकरण लंबित है को जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, एलडीएम गोपाल कृष्ण, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, उपयुक्त स्वतः रोजगार, समस्त डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *