“काम कोई छोटा नहीं – BDO ने किया सेवा का सम्मान”
धाता फतेहपुर- विकासखण्ड धाता ब्लाक कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के फोटो पर बीडीओ धाता द्वारा माल्यार्पण कर याद किया गया वहीं ब्लाक परिसर में बीडीओ अजय तिवारी द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई गई जो की ज्ञज्ञब्छ के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इसके तहत संविधान से संबंधित व उत्तर प्रदेश व भारत के विकास के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की गई व उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम प्रकार की योजनाएं के विषय में जानकारी प्रदान की गई इस प्रदर्शनी के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी धाता ने जूता पॉलिश का एक छोटा सा संदेश देने वाला कार्यक्रम आयोजित किया बीडीओ ने जूता पॉलिश कर कर यह संदेश देने की कोशिश की कोई कार्य छोटा नहीं होता साथ ही उन्होंने यह संदेश दिया कि हमें संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर हम भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में ला सकते हैं। उन्होंने सामाजिक समरसता लाने वा ऊंच नीच विहीन समाज की स्थापना पर जोर दिया खंड विकास अधिकारी ने कहा कि भारत या हमारा उत्तर प्रदेश विकसित की श्रेणी में तब आएगा जब हम ऊंच नीच की भावना से ऊपर उठकर कार्य करेंगे वा हम किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझेंगे ना ही शर्म करेंगे ब्लॉक परिषद में उपस्थित महिलाएं वा बुजुर्गों ने अधिकारी के कार्यों की खूब सराहना !