– स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं की किया समीक्षा
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य से संबंधित संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की अद्यतन स्थिति को जाना और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में 17 ए-पीएचसी प्रसव के लिए क्रियाशील नहीं हैं, उन्हें तत्काल प्रसव के लिए सभी व्यवस्थाएं कराते हुए क्रियाशील कराएं। आभा आईडी बनाए जाने के कार्य में तेजी लाई जाए और गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचें व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इस्तियाक अहमद, सीएमएस पी0के0 सिंह, डीपीएम लालचंद्र गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त एमओवाईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।