फतेहपुर। महर्षि विद्या मन्दिर में शुक्रवार को कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं के सम्मान में परम्परा अनुसार कक्षा 11 के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं गुरु पूजन के साथ हुयी। छात्रों ने अपने सीनियर्स का चन्दन, रोली एवं पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। कक्षा 11 के छात्रों ने अपने सीनियर्स के साथ बिताये गये समय एवं अनुभवों को नाटक, पहेली एवं कविताओं के माध्यम से मार्मिक ढंग से प्रस्तुती दी। जिसमें भावुकता और आनन्द दोनो का एहसास हुआ। कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं के द्वारा विद्यालय की कार्य संस्कृति एवं कक्षा में पढ़ाते समय शिक्षकों द्वारा अपनाये गये तौर-तरीकों को हास-परिहास में बता दिया। अदिती वीर सिंह ने विद्यालय में बिताये गये 04 वर्षों का ऐसा शब्द चित्र प्रस्तुत किया कि सभी की आँखे नम हो गयी। अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि जब उसने विद्यालय में प्रवेश लिया तो बिल्कुल भी अपरिचित सा लग रहा था। किन्तु आज विद्यालय से विदाई समारोह के बाद हमेशा के लिए यहाँ से दूर जा रहा हूँ इसलिए मन व्यथित है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज का दिन विदाई का नहीं अपितु शुभ संकल्प एवं आशीर्वाद अलंकरण का दिन है। आप सभी जीवन में सफलता के शिखर पर पहुँचेगें ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। विद्यार्थी और विद्यालय का रिश्ता आजीवन बना रहता है। विद्यालय केवल औपचारिक शिक्षा का केन्द्र नही बल्कि जीवन निर्माण की कार्यशाला भी है जो जीवन में सफलता के द्वार खोलता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकायें भी उपस्थित थे।
