Breaking News

रुद्र महायज्ञ एवं रासलीला का हुआ भव्य समापन

फतेेहपुर। देवमई ब्लाक के मुसाफा ग्राम स्थिति स्वम्भू शिवलिंग बाबा श्रीबूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में 42वें वर्ष के रुद्रमहा यज्ञ एवं रासलीला के भव्य समापन के उपरांत भगवान को विशेष भोग अर्पित किया गया। खीर, पुआ, सब्जी, पूरी और अन्य व्यंजनों से सजे थाल भगवान के चरणों में अर्पित किए गए, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। परंपरागत रूप से पहले कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया, जिसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं, सभी ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया और इसे पुण्य का अवसर बताया। भक्ति और उल्लास से भरे इस आयोजन में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। मंदिर समिति के सदस्यों और सेवादारों ने पूरे समर्पण के साथ भंडारे की व्यवस्था संभाली। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के बीच पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। इस पावन अवसर पर कृष्णा अवस्थी, शिवा शुक्ला, आकाश शुक्ला, अमित तिवारी, गौरव शुक्ला, सोमनाथ तिवारी, राजकिशोर तिवारी, हर्षित, दीपक तिवारी, वीरेंद्र सिंह, संजय तिवारी, प्रतीक तिवारी, आयुष पांडे, अभिषेक तिवारी, राजन तिवारी सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की भव्यता और धार्मिक महत्व की सराहना की, इसे अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया।

About NW-Editor

Check Also

ई-रिक्शा व पटरी विक्रेताओं के लिए जगह करें चिन्हित

– व्यापार मंडल ने बैठक कर जाम की समस्या पर की चर्चा बैठक करते व्यापार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *