Breaking News

हज मास्टर ट्रेनर हेतु हाजी आरिफ़ खांन हुए चयनित

बाँदा। पवित्र हज यात्रा में हज यात्रियों को बेहतर सहूलियत और सुविधा प्रदान करने हेतु हज कमेटी ऑफ़ इंडिया (अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) देश भर से प्रत्येक 140 हज यात्रियों पर एक हज मास्टर ट्रेनर का परीक्षा व इंटरव्यू द्वारा चयन किया गया, इस क्रम में बाँदा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ़ इंडिया के मेंबर व माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य हाजी आरिफ़ खांन का चयन किया गया है, हाजी आरिफ़ खांन यात्रियों लगभग 15 वर्षों से उत्तर प्रदेश के समस्त हाजियों को निःशुल्क अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं, चयन सेंट्रल हज कमेटी, मुंबई द्वारा किया गया, सभी चयनित हज मास्टर ट्रेनरों की मुख्य ट्रेनिंग हेतु मुंबई में होंगी, उनको मुंबई बुलाया जाएगा, इसके बाद वह संबंधित जिलों में अपनी ट्रेनिंग व सेवायें देंगे,हज मास्टर ट्रेनर हाजी आरिफ खान ने बताया उनको जो निर्देश हज कमेटी, मुंबई द्वारा प्राप्त होंगे उन सभी कार्यों को बहुत बेहतरीन ढंग से निर्वहन करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, उनके इस चयन से उनके सहयोगियों और चाहने वालो ने मुबारकबाद पेश की, हर्ष व्यक्त किया है, बधाई देने वालों में मौलाना अब्दुल रज्जाक हथोड़ा, हाजी फसीउल्ला खान, पूर्व एओ सईद अहमद, हाजी लियाकत अली, कांग्रेसी नेता मुमताज अली, सपा नेता इमरान अली राजू, हाजी रसीद रोमा मुंबई, पैरा मेडिकल कालेज चेयरमैन मकबूल अली खान, डा•जरीना खातून, नसीम बेगम , शहर काज़ी अकील मियां, जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना अमीनुद्दीन, ब्यूरो चीफ अमर उजाला रहे अब्दुल रशीद सिद्दीकी हमज़ा भाई, मुफ्ती सफीकुद्दीन, फैयाज आतिशबाज, रशीद आतिशबाज, हाजी रमजान, चित्रकूट से पुलिस अधिकारी इसरार हुसैन खान, हाजी अजीज उस समद, हाजी सहीरूद्दीन सबादा, राज किशोर शुक्ला प्रधानाचार्य, डा•अरमान उल हक, सहित सहित भारी संख्या में उनके आवास पर मुबारकबाद देने वालों का ताँता लगा रहाl

About NW-Editor

Check Also

केन जल आरती में शामिल हुए नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत

बांदा। मंगलवार को केन जल महाआरती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष कल्लू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *